भारतीय सेना में महिला पायलट्स का नाम भी शुमार होने लगा है। वायुसेना की तीन महिला पायलट्स द्वारा मिग-21 उड़ाने के बाद अब बिहार की बेटी वायुसेना में पायलट बनने जा रही है। लगातार कड़ी मेहनत के दम पर अपने मुकाम पर पहुंचने वाली यह बेटी एक नया अध्याय लिखेगी। इस दिसंबर भारतीय नौसेना को जल्द पहली महिला पायलट मिल जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली लेफ्टिनेंट शिवांगी की ऑपरेशनल ट्रेनिंग पूरी हो गई है और दो दिसंबर को नौसेना की पहली महिला पायलट बनेंगी।
बता दें कि चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है और उससे ठीक पहले लेफ्टिनेंट शिवांगी नौसेना में महिला पायलट के रूप में टोही विमान उड़ाती नजर आएंगी। शिवांगी भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला के 27एनओसी पाठ्यक्रम के तहत एसएससी (पायलट) के तौर पर नौसेना से जुड़ी थीं। वाइस एडमिरल एके चावला ने जून में उन्हें औपचारिक रूप से नौसेना का हिस्सा बनाया था।