राज्यसभा में 96 प्रतिशत हुआ कामकाज

संसद के बजट सत्र के पहले चरण में राज्यसभा में 96 प्रतिशत कामकाज हुआ। राज्यसभा सचिवालय की ओर से यह जानकारी दी गई। इस दौरान राष्ट्रपति का अभिभाषण और बजट पर चर्चा मुख्य रहा। सचिवालय के अनुसार, 31 जनवरी को शुरू हुए बजट सत्र के पहले चरण में 41 घंटे के निर्धारित समय में 96 प्रतिशत कामकाज पूरा हो गया। इस सत्र का पहला चरण 11 फरवरी को समाप्त हुआ। सत्र में कुल 38 घंटे 30 मिनट काम हुआ। इस दौरान सदन की कार्यवाही में व्यवधान के कारण पांच घंटे 32 मिनट कामकाज नहीं हो सका, जबकि सदन में लगभग 4 घंटे तक अतिरिक्त कामकाज हुआ है।