राम के साथ सीता के जन्मस्थान के दर्शन कराने की तैयारी

अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरूआत से पहले सरकार वहां धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए सर्किट का रूप देने जा रही है। न सिर्फ भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या बल्कि सीता जी के जन्मस्थान सीतामढ़ी और नेपाल में भगवान राम की ससुराल जनकपुर को भी इससे जोड़ने की तैयारी है। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने सीता-राम जन्मस्थानों को एक साथ जोड़कर इसे पैकेज ट्रिप की शक्ल देने का खाका खींचा है। मंत्रालय को लगता है कि इसके माध्यम से देश अलग-अगल हिस्सों ने विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके तहत पहले अयोध्या के रामलला जन्मस्थान और अन्य मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। उसके बाद श्रद्धालु सीतामढ़ी स्थित सीता जन्म स्थान के दर्शन करेंगे। इस पैकेज में उन्हें नेपाल तक ले जाने की योजना है। नेपाल के जनकपुर स्थित जनकपुरी मंदिर जो हिंदू मंदिर के साथ ऐतिहासिक स्थल है। यहां सीता जी का प्राचीन मंदिर है। योजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अभी तक जनकपुर तक रेल ट्रेक नहीं है लिहाजा नेपाल सरकार से इस दिशा मे बातचीत की जाएगी। भारतीय सीमा का आखिरी स्टेशन जयनगर है लिहाजा इस रूट को आगे बढ़ाने की बजाय सीतामढ़ी से जनकपुर नई रेल लाइन बिछाने पर विचार जारी है।